बाबा साहेब के नाती एवं बीए.स.आई. के ट्रस्टी/राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आद. डॉक्टर भीमराव यशवंत अंबेडकर का अलीगढ़ में भव्य स्वागत|
उत्तर प्रदेश में संचालित 10 दिवसीय श्रामणेर /बौद्धाचार्य, धम्म उपासिका प्रशिक्षण शिविरों के समापन पर आयोजित विशाल बौद्ध महासम्मेलनों में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के ट्रस्टी/ राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आद. डॉक्टर भीमराव यशवंत अंबेडकरजी को चारो जिलों में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
दिनांक 7 जून को बिधूना, औरैया में कार्यक्रम समापन कर आद भीमराव साहब को बिजनौर पहुंचना था किंतु लंबा सफर होने के कारण रात्रि विश्राम के लिए उन्हें अलीगढ़ में ठहराया का गया।
इस पांच दिवसीय दौरे में आद . डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के साथ संस्था के ट्रस्टी एवं अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख कैप्टन आद प्रवीण निखारे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आद के पी सिंह हितेषी, राष्ट्रीय संगठक आद जय सिंह सुमन बौद्ध, पश्चिमांचल के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह बौद्ध एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह सिद्धार्थ उनके साथ चल रहे हैं।
बौद्ध अंबेडकर अनुयायियों को आद . डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के अलीगढ़ आगमन की सूचना मिलने पर उन्होंने जगह-जगह उनका जोशीला/भव्य स्वागत किया, जो निम्नवत है |
1)जयसिंह सुमन बौद्ध का आवास, आवास विकास कॉलोनी अलीगढ़
संस्था के राष्ट्रीय संगठक आद जयसिंह सुमन बौद्ध के आवास पर सभी अतिथियों के लिए दिनांक 7 जून की शाम का भोजन रखा गया, जहां बीएसआई की प्रदेश,मंडल, जिला, महानगर शाखाओं सहित बौद्ध अंबेडकर संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर एवं फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। भोजन से पूर्व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं के साथ उनकी प्रेस वार्ता हुई। भोजन के बाद रात्रि विश्राम होटल रॉयल रेजिडेंसी में किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जय सिंह सुमन बौद्ध और उनके परिवारीजन, आद इंद्रजीत गौतम, सौदान सिंह, मेघ सिंह गौतम, सुशील कुमार गौतम, वीर सिंह गौतम, हाकिम सिंह, भगवान दास, जानकी प्रसाद, राजेंद्र पाल सिंह, कालीचरण, एसआई योगेंद्र कुमार निमेष, केपी सिंह तह, पूरन सिंह बौद्ध आदि अनेकों शामिल थे।=====
2)राजवीर सिंह बौद्ध का आवास, भाईजीनगर अलीगढ़
दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा उत्तर प्रदेश (पश्चिमांचल) के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह बौद्ध के आवास भाईजी नगर, सारसोल, अलीगढ़ पर आद भीमराव अम्बेडकर एवं अन्य सभी अतिथिगणों के लिए दिनांक 8जून की सुबह का नाश्ता रखा गया। आद भीमराव य अम्बेडकर सहित सभी अतिथियों को सुबह 8 बजे कार द्वारा लाया गया जहां पहले से ही इंतजार कर रहे संस्था के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षाकर एवं मालाएं पहनाकर गगनभेदी नारों के साथ उनका जोशीला स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से राजेश सिंह बौद्ध, आद इंद्रजीत गौतम, सौदान सिंह बौद्ध, धनवंती बौद्ध, सुशील कुमार गौतम और उनका पूरा परिवार, राजवीर सिंह वर्धन, अनीता सिंह, वीर सिंह गौतम और उनकी बेटी, के पी सिंह, निशा सिंह, प्रशांत कुमार सिद्धार्थ, राजवीर सिंह बौद्ध आदि शामिल थे। नाश्ता के बाद आद भीमराव अंबेडकर अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
3)डॉ .अंबेडकर भवन/ पुस्तकालय त्रिमूर्तिनगर अलीगढ़
डॉ .बी .आर. अंबेडकर कल्याण समिति एवं पुस्तकालय त्रिमूर्ति नगर अलीगढ़ के पदाधिकारियों के अनुरोध पर आद भीमराव अंबेडकर जी अपने साथियों के साथ त्रिमूर्ति नगर पहुंचे जहां कालीचरण के आवास से लेकर अंबेडकर भवन तक पूरी गली में दोनों तरफ भारी संख्या में श्रद्धावान महिलाएं, बेटियां एवं उपासक हाथों में पंचशील के ध्वज, पुष्प एवं मालाएं लिए खड़े थे। बैंडबाजे की धुन एवं भारी पुष्प वर्षा, बुद्ध अंबेडकर के गगनभेदी नारों के बीच उन्हें भवन ले जाया गया, जहां पहुंचते ही आद भीमराव अम्बेडकर जी एवम् अन्य सभी अतिथियों ने बुद्ध आम्बेडकर की महान प्रतिमाओं के समक्ष पुष्पांजली अर्पित की तदोपरांत समिती के सभी पाधिकारियों ने आद भीमराव य अम्बेडकर जी को बाबा साहेब की पीतल की प्रतिमा, फूल मालाएं पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया साथ ही सभी अतिथियों का मालाएं पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आद भीमराव अम्बेडकर जी ने भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पाल सिंह, संरक्षक रामनाथ सिंह, बीएसआई महासचिव हाकिम सिंह, जानकी प्रसाद, भगवान दास, एसआई राम खिलौना जी, पूर्व डिप्टी कमांडेंट रामजी लाल,कालीचरण एवं भारी संख्या में आसपास के गणमान्य उपासक उपासिकाए व छात्र छात्राएं शामिल थे।
4)डॉ .आंबेडकर भवन एवं पुस्तकालय रामनगर/शांतिनगर, अलीगढ़
त्रिमूर्ति नगर पार्क में भ्रमण के बाद आद भीमराव य अंबेडकर जी को पुष्प वर्षा, बैंड बाजे की धुनों एवं गगन भेदी बुद्ध अंबेडकर नारों के साथ डॉ बी आर अंबेडकर कल्याण समिति राम नगर/ शांतिनगर, अलीगढ़ द्वारा संचालित पुस्तकालय में ले जाया गया। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने बुद्ध अंबेडकर की महान प्रतिमा के समक्ष आदरांजली अर्पित की। उसके बाद समिति के पदाधिकारियों आद अतर सिंह, गौरीशंकर, राजवीर सिंह वर्धन, एबी सिंह, तुर्रम सिंह, रामजीलाल, एसआई प्रेमचंद्र, समता सैनिक दल महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष सुमन गौतम एवम् उपस्थित सभी उपासक उपासिकाओ, पुस्तकालय के सभी छात्र छात्राओं ने सभी अतिथियों का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के पौत्र आद डॉ भीमराव यशवंत आंबेडकर जी को पीतल की प्रतिमा भेंटकर, शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। भवन परिसर में भारी जनसमुदाय से प्रफ्फुलत होकर सारगर्भित सबोधन दिया। कार्यक्रम समापन के बाद लगभग 10:00 बजे आद भीमराव अम्बेडकर सहित सभी अतिथि नजीबाबाद, बिजनौर के लिए रवाना हो गए।
☸️☸️☸️
धम्म सेवा में
राजवीर सिंह बौद्ध
प्रदेश अध्यक्ष
दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, शाखा उत्तर प्रदेश (पश्चिमांचल)
No comments:
Post a Comment