बाबा साहाब का जीवन भारत देश के लिये समर्पित : जगदीश गवई साहाब
एक दूसरे से इंसानियत जैसा व्यवहार करना ही धम्म है : बी.एच.गायकवाड गुरूजी
धम्म प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से समाज में परिवर्तन एवं धम्म संस्था दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया को घर-घर पहुंचाया जा रहा : चरनदास ढेंगरे
महासम्मेलन एवं शिविरो के समापन अवसर पर जिले की बेटी काजल मेश्राम का उच्च शिक्षा के लिये आस्ट्रेलिया चयन पर किया सम्मान |
=================================
बालाघाट। दिनांक 4 जून 2023 को वारासिवनी जिला बालाघाट में दोपहर 1 बजे से धम्म संस्था द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्रामणेर-बौद्धाचार्य, उपासिका धम्म प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 26 मई से 4 जून 2023 तक वारासिवनी, बालाघाट, लांजी व किरनापुर में किया गया। जिसका समापन जिला स्तरीय महासम्मेलन वारासिवनी मुख्यालय में डॉ.आंबेडकर मंगल भवन में किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आद.जगदीश गवई साहाब मुंबई, प्रमुख अतिथियों में बी.एच.गायकवाड गुरूजी राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. के पालक मंत्री मुंबई, गौतम पाटिल सर राष्ट्रीय संघठक भोपाल, चरनदास ढेंगरे म.प्र. राज्य शाखा के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय शिक्षक म.प्र.बालाघाट, कार्यक्रम की अध्यक्षता वारासिवनी तहसील के अध्यक्ष आर.डी.बंसेड सर प्राचार्य द्वारा की गई थी। विशेष अतिथि के रूप में बी.सी.सहारे प्रदेश कोषाध्यक्ष भोपाल, रमेश लोखंडे प्रदेश सचिव छिंदवाडा, इंजी. रमाशंकर आवलेकर जी राज्य संघठक बैतुल, शंकरराव शेषकर जिलाध्यक्ष बैतुल, नरेन्द्र पाटिल जिलाध्यक्ष छिंदवाडा, एस.एल.रंगारे जिला अध्यक्ष बालाघाट शिविरों प्रशिक्षक के.वाय. सुखाडे गुरूजी एवं लता ताई तायडे वरिष्ठ केन्द्रीय शिक्षक भुसावल, दैंवशाला ताई गायकवाड लातुर महाराष्ट, प्रियंका ताई अहिरे भूसावल, सुजाता रामटेके नागपुर तथा बालाघाट की केन्द्रीय शिक्षिका हेमलता ताई डोंगरे, साधना ताई ढेंगरे एवं मंजू ताई सुर्यवंशी तथा जिले के प्रमुख एवं सभी तहसीलों के अध्यक्ष मंचासीन थे। मंच पर पवित्र श्रामणेर संघ एवं संघ नायक विशुद्धी बोधी चैत्यभूमी मुंबई मंंचासीन थे। त्रिशरण पंचशील ग्रहण करने एवं अतिथियों के स्वागत पश्चात प्रशिक्षण शिविरो के 2-2 शिविरार्थीयों ने अपना मनोगत मंच के माध्यम से दिया। संस्था के जिलाध्यक्ष एस.एल.रंगारे जी वे भी चिवर पहनकर श्रामणेर संघ में शामिल थे। उन्होने मनोगत के माध्यम से बताया कि मेरा यह प्रशिक्षण लेने का पहला अवसर है और मुझे ऐसा लगा कि मेरा नया जन्म हुआ है। सभी ने ऐसे शिविरों में भाग लेना चाहिए मै अब जिले में गति से कार्य करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जगदीश गवई साहब ने कहा कि बाबा साहब के भारत देश के योगदान और समर्थन के कारण हम सब आज खुली हवा में सांसे ले रहे है। जो समाज तालाब और कुओं से पानी नही पी सकता था। आज हवाई जहाज में सफर कर रहा है। प्रमुख अतिथि गायकवाड गुरूजी ने कहा कि एक दूसरे से इंसानियत भरा व्यवहार करना ही धम्म है। गुरूजी ने सफल जीवन जीने के टिप्स भी दिये। उधर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे जी ने कहा कि इस प्रकार के धम्म प्रशिक्षण शिविरों के आयोजनों से ही समाज में परिवर्तन हो रहा है। धम्म संस्था दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया घर-घर पहुंच रही है। संस्था के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं बोधिसत्व डा. बाबा साहब के पौत्र आद. डा.भिमराव यशवंतराव आंबेडकर साहब के निर्देशानुसार पूरे भारत में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो रहा है।
इस अवसर पर बालाघाट जिले के ग्राम तिलपेवाडा हट्टा की बेटी कु.काजल मेश्राम पिता अरविंद मेश्राम ने जिले व प्रदेश तथा देश का नाम गौरान्वित करते हुये खगोल विज्ञान रिसर्च हेतु उसका चयन आस्ट्रेलिया में हुआ है। उस काजल का सम्मान मुख्य एवं प्रमुख अतिथियों के हस्ते कर उसे भारतीय संविधान की प्रति सौपी और आगे उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रदान की। समारोह का सफल संचालन वारासिवनी के महासचिव अभिराज मेश्राम ने किया व उनका सहयोग उपा. सुनील घोडेश्वर ने दिया। इस समारोह में धमेन्द्र घोडेस्वार, हंसराज मेश्राम, दरवडे सर, इंद्रकला कठाने मेडम, शोभाताई बंसोड, सुधा मेश्राम, शीतल खोब्रागढे, पुर्णिमा गनवीर, सरोज ताई भिमटे, संगीता ताई नागवंशी, सुनिता धरम श्यामकुंवर, धर्मशीला कुंदन मेश्राम, शशि एम.बौद्ध प्रतिमा अशोक नागदेवे, नगर उपाध्यक्ष विलाश चौरे, के.के.भालाधरे, पी.वी भालाधरे सहित वारासिवनी की पूरी टीम द्धारा सक्रिय रूप से सहयोग किया गया। मंचासीन अतिथियों का भारत के संविधान पुस्तक को भेंट कर सम्मान किया गया। श्रामणेर बौद्धाचार्य शिविर में प्रदेश सचिव आर.के.कठाने व उनके परिवार द्वारा आधा आर्थिक दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर तहसील वारासिवनी, जिला व प्रदेश शाखा द्धारा कठाने जी का सम्मान किया गया। इस समारोह में जिले , विभिन्न तहसीलों एवं वारासिवनी से भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एस.एल.रंगारे
जिलाध्यक्ष
दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया बालाघाट
No comments:
Post a Comment