Thursday, May 22, 2025

त्यागमूर्ती माता रमाई की 90 वीं स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय शिक्षिका (हिंदी भाषिक) धम्म प्रशिक्षण शिबिर का भव्य उद्घाटन




मुंबई, 22 मई 2025:

भारतीय बौद्ध महासभा — जिसके संस्थापक बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर, संरक्षिका आदरणीय महाउपासिका मीराताई अम्बेडकर, ट्रस्टी चेयरमैन डॉ. हरीश रावलिया, रिपोर्टिंग ट्रस्टी चेयरमैन ॲड. सुभाष जौंजाल , ट्रस्टी तथा राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. भीमराव य. आंबेडकर हैं — के तत्वावधान में त्यागमूर्ती माता रमाई की 90 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित केन्द्रीय शिक्षिका (हिंदी भाषिक) धम्म प्रशिक्षण शिबिर का उद्घाटन समारोह दिनांक 22 मई 2025 को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक, चैत्यभूमी, दादर (पश्चिम), मुंबई में सम्पन्न हुआ।


शिबिर का उद्घाटन भारतीय बौद्ध महासभा के ट्रस्टी एवं उपाध्यक्ष तथा मुंबई कार्यालय प्रमुख एडवोकेट एस. के. भंडारे जी ने किया एवं उन्होंने अपने प्रेरणादायी विचारों से उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट एस. एस. वानखेडे, प्रमुख, केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग ने की। कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन आदरणीय सुनंदाताई पवार, सचिव, केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुषमाताई पवार ने उपस्थित सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए धम्म कार्य की दिशा में आगे बढ़ने का आवाहन किया।

राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजेश पवार, केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग के सदस्य एम. डी. सरोदे, महाराष्ट्र प्रदेश महिला शाखा की अध्यक्षा स्वाती शिंदे, अन्य महिला पदाधिकारीगण तथा मुंबई प्रदेश के पदाधिकारीगण भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

यह प्रशिक्षण शिबिर 22 मई से 27 मई 2025 तक आयोजित किया गया है। इस शिबिर में महाराष्ट्र, मुंबई, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार राज्यों से आई कुल 47 महिलाएं भाग ले रही हैं, जो धम्म कार्य के लिए प्रशिक्षित की जा रही हैं।


शिबिर का समापन कार्यक्रम मंगलवार, 27 मई 2025 को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा।
































No comments:

Post a Comment

विश्वगुरु म्हणजेच तथागत भगवान बुद्ध” — डॉ. राजेश पवार गुरूजींचे प्रतिपादन

आनंदनगर, कल्याण (प्रतिनिधी): दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा “आनंद बुद्ध विहार”, आनंदनगर, कल्याण यांच्या वतीने वर्षावास प्रवचन मालिकेचे ...